किन्नौर : यूला सड़क हादसे में लापता महिला की मिली लाश, मृतक परिजनों को दस हजार की राहत राशि

By: Ankur Wed, 08 Sept 2021 8:36:43

किन्नौर : यूला सड़क हादसे में लापता महिला की मिली लाश, मृतक परिजनों को दस हजार की राहत राशि

मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के यूला मार्ग पर सड़क हादसा हो गया था जिसमें दंपती सहित बेटी की मौत हो गई थी। जबकि हादसे में एक महिला लापता थी। मंगलवार शाम को अंधेरा होने तक लापता महिला को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी रहा। बुधवार सुबह करीब 11 बजे के करीब पुलिस ने यूला खड्ड से शव को तलाश किया। हादसे में लापता महिला का शव बरामद कर लिया गया है। एसपी किन्नौर अशोक रतन ने कहा कि हादसे में मृतकों के शवों का छोल्तु अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

महिला का शव नहीं मिलने के कारण सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया और इसके बाद बुधवार सुबह तड़के पुलिस थाना प्रभारी टापरी किरण कुमारी, एएसआई खनेश शर्मा, आरक्षी सुधीर, आरक्षी घनश्याम, गृहरक्षक विक्रांत और जोगेश अन्य महिला को तलाशने में जुट गए। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद 11 बजे यूला खड्ड से शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्त गंगासरणी (68), गांव यूला, तहसील निचार, जिला किन्नौर के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। एसडीएम भावानगर मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार की राहत राशि दी गई है।

ये भी पढ़े :

# छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के खिलाफ मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी, बारुदी सुरंग ब्लास्ट में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार

# व्हाइट कलर की ड्रेस में अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आई हिना खान, फैन्स हुए क्रेज़ी / PHOTOS

# झारखंड : बढ़ता जा रहा विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटन का मामला, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुआ बल प्रयोग

# महिलाएं सैनेटरी पैड्स खरीदते वक्त रखें इन विशेष बातों का ध्यान, नहीं तो सेहत को होगा बड़ा नुकसान

# उत्तराखंड : 12 नए कोरोना संक्रमितो के मुकाबले 34 हुए रिकवर, एक भी मरीज की मौत नहीं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com